Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Rohtak GK

Q. 121) देश के सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की आधारशिला कहाँ पर रखी गई है ?

(A) पानीपत

(B) झज्जर

(C) चरखी दादरी

(D) रोहतक

 

Answer : रोहतक


Q. 122) हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के पहले अध्यक्ष कौन बने है ?

(A) कृष्ण कुमार

(B) रोशन लाल

(C) कविता कांता

(D) रामअवतार वाल्मीकि

 

Answer : रामअवतार वाल्मीकि


Q. 123) हरियाणा में मानेसर जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री को आरोपी बनाया गया है ?

(A) चौधरी ओमप्रकाश चौटाला

(B) चौधरी भजनलाल

(C) चौधरी बंसीलाल

(D) चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा

 

Answer : चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा


Q. 124) किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित एशियन चैम्पियनशिप में महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कौनसा पदक जीता है ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : कांस्य पदक


Q. 125) दूसरी युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप कहाँ पर आयोजित हुई ?

(A) गुरुग्राम

(B) फरीदाबाद

(C) भिवानी

(D) रोहतक

 

Answer : रोहतक


Q. 126) हरियाणा में स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ विजुअल एंड परफोर्मिंग आर्ट्स कहाँ पर है ?

(A) हिसार

(B) करनाल

(C) सोनीपत

(D) रोहतक

 

Answer : रोहतक


Q. 127) ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप का आयोजन कहाँ पर हुआ ?

(A) फरीदाबाद

(B) पलवल

(C) रोहतक

(D) गुरुग्राम

 

Answer : रोहतक


Q. 128) रोहतक के ट्रेनिंग ऑफ़ पर्सनल इन को-ऑपरेटिव इंस्टीट्यूट का नाम बदलकर क्या किया गया है ?

(A) छोटूराम राष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान एवं विकास अकादमी

(B) लक्ष्मणराव इनामदार राष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान एवं विकास अकादमी

(C) भगवत दयाल राष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान एवं विकास अकादमी

(D) रोशन लाल राष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान एवं विकास अकादमी

 

Answer : लक्ष्मणराव इनामदार राष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान एवं विकास अकादमी


Q. 129) तीन दिवसीय इंटर साईं बॉक्सिंग चैम्पियनशिप हरियाणा में कब आयोजित हुई ?

(A) 21 से 23 फरवरी 2018

(B) 25 से 28 फरवरी 2018

(C) 1 से 3 फरवरी 2018

(D) 2 से 3 फरवरी 2018

 

Answer : 21 से 23 फरवरी 2018


Q. 130) तीन दिवसीय इंटर साईं बॉक्सिंग चैम्पियनशिप हरियाणा में कहाँ पर आयोजित हुई ?

(A) करनाल

(B) रोहतक

(C) पानीपत

(D) पलवल

 

Answer : रोहतक


First « Prev « (Page 13 of 14) » Next » Last