Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Rohtak GK

Q. 11) किस हरियाणवी के नाम पर दो पेटेंट जर्मनी और अफ्रीका से रजिस्टर्ड हुए है ?

(A) डॉ. राजकुमार गौरव

(B) डॉ. प्रशांत कुमार

(C) डॉ. अश्विर जैन

(D) डॉ. पूर्णचन्द शर्मा

 

Answer : डॉ. प्रशांत कुमार


Q. 12) कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने वाली पहली हरियाणा स्टेज कलाकार कौन बनी है ?

(A) अंजली दहिया

(B) प्रांजल चौधरी

(C) आशिता बक्शी

(D) सपना चौधरी

 

Answer : सपना चौधरी


Q. 13) हाल ही में किस हरियाणवी को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है ?

(A) अजमेर सिंह

(B) आशुतोष चौधरी

(C) नितिन धानिया

(D) निलेश कुमार

 

Answer : नितिन धानिया


Q. 14) आईसीसी द्वारा घोषित अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट में किस हरियाणवी खिलाडी को जगह मिली ?

(A) शेफाली वर्मा

(B) श्वेता सेहरावत

(C) पार्श्वी चोपड़ा

(D) अनु यादव

 

Answer : शेफाली वर्मा


Q. 15) किस हरियाणवी की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता ?

(A) रानी रामपाल

(B) शर्मीला रानी

(C) दीपिका कुमारी

(D) शेफाली वर्मा

 

Answer : शेफाली वर्मा


Q. 16) हरियाणा के किस जिले की सोनिया अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही है ?

(A) रोहतक

(B) महेंद्रगढ़

(C) चरखी दादरी

(D) हिसार

 

Answer : रोहतक


Q. 17) किस हरियाणवी को अध्यात्मवाद के क्षेत्र में पद्म श्री 2023 के लिए चुना गया ?

(A) प्रो. अजमेर सिंह

(B) डॉक्टर सुकामा आचार्य

(C) अमन सेहरावत

(D) दिव्यांश सतीजा

 

Answer : डॉक्टर सुकामा आचार्य


Q. 18) आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए किसे भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है ?

(A) हरमनप्रीत कौर

(B) शेफाली वर्मा

(C) शर्मीला रानी

(D) जेमिमा रोड्रिग

 

Answer : शेफाली वर्मा


Q. 19) किस हरियाणवी ने नई दिल्ली में आयोजित आईयूकेएल विश्व चैंपियनशिप में 2 रजत पदक जीते ?

(A) दिलेर वर्मा

(B) प्रेम राजपूत

(C) अनीश चौधरी

(D) विजय आरव

 

Answer : प्रेम राजपूत


Q. 20) 'ट्रीज़ आउटसाइड फ़ॉरेस्ट इन इंडिया' कार्यक्रम को किस जिले से लांच किया गया ?

(A) करनाल

(B) पंचकुला

(C) रोहतक

(D) सिरसा

 

Answer : रोहतक


First « Prev « (Page 2 of 14) » Next » Last