Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Sirsa GK

Q. 31) हरियाणा के कृषि मंत्री ने राज्य के किस जिले में गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का शुभारंभ किया ?

(A) पानीपत

(B) करनाल

(C) गुरुग्राम

(D) सिरसा

 

Answer : सिरसा


Q. 32) हरियाणा में किस नई पार्टी को इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने स्टेट पार्टी का दर्जा दिया है ?

(A) जनता जनार्दन पार्टी

(B) हरियाणा शक्ति पार्टी

(C) जननायक जनता पार्टी

(D) आपकी जनता पार्टी

 

Answer : जननायक जनता पार्टी


Q. 33) राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?

(A) आदित्य चौटाला

(B) रामकृष्ण मेहर

(C) दुष्यंत सिंह चौटाला

(D) सुजीत कैमरी

 

Answer : दुष्यंत सिंह चौटाला


Q. 34) इंटरनेशनल वूमेन अचीवर्स आदर्श महिला अवॉर्ड किस हरियाणवी को दिया गया है ?

(A) कल्पिता रानी

(B) निताशा राकेश सिहाग

(C) मोनिका सोनी

(D) अर्चना मलिक

 

Answer : निताशा राकेश सिहाग


Q. 35) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसके द्वारा प्रकाशित 5 पुस्तकों का विमोचन किया ?

(A) हरियाणा पंजाबी अकादमी

(B) हरियाणा जमुना अकादमी

(C) हरियाणा उर्दू अकादमी

(D) हरियाणा राज्य अकादमी

 

Answer : हरियाणा उर्दू अकादमी


Q. 36) गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर मुख्य कार्यक्रम किस जिले में आयोजित किया गया ?

(A) करनाल

(B) अम्बाला

(C) रोहतक

(D) सिरसा

 

Answer : सिरसा


Q. 37) हरियाणा के किस राज्य में नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी निषेध के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ?

(A) हिसार

(B) रोहतक

(C) करनाल

(D) सिरसा

 

Answer : सिरसा


Q. 38) हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में कितनी जातियों को घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया गया ?

(A) 2

(B) 5

(C) 9

(D) 16

 

Answer : 5


Q. 39) हरियाणा के किस जिले के गांव मांगेआना में इंडो इजरायली फल उत्कृष्टता केंद्र स्थित है ?

(A) अम्बाला

(B) सोनीपत

(C) पानीपत

(D) सिरसा

 

Answer : सिरसा


Q. 40) हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा की किस नदी के किनारे 500 मीटर के दायरे में भूमिगत पानी पीने लायक नही है ?

(A) यमुना

(B) घग्गर

(C) रावी

(D) सोबती

 

Answer : घग्गर


First « Prev « (Page 4 of 8) » Next » Last