Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Sirsa GK

Q. 51) चौ. देवीलाल जयन्ती कब मनाई जाती है ?

(A) 12 अगस्त

(B) 25 अगस्त

(C) 15 सितम्बर

(D) 25 सितम्बर

 

Answer : 25 सितम्बर


Q. 52) भारतीय हॉकी टीम के किस पूर्व कप्तान ने इंटरनेशनल हॉकी से सन्यास ले लिया है ?

(A) श्रीजेस सिंह

(B) सुनील छेत्री

(C) सरदार सिंह

(D) सुरेन्द्र सिंह

 

Answer : सरदार सिंह


Q. 53) हरियाणा सहित 5 राज्यों ने किसे नशा छोडो अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

(A) अक्षय कुमार

(B) विजेंदर सिंह

(C) संजय दत्त

(D) याजुवेंद्र चहल

 

Answer : संजय दत्त


Q. 54) हरियाणा के किस जिलें में नशा भगाओ, बेटा बचाओ मुहिम शुरू की गई है ?

(A) करनाल

(B) गुरुग्राम

(C) भिवानी

(D) सिरसा

 

Answer : सिरसा


Q. 55) छह लेन का बठिंडा-अजमेर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हरियाणा के किस जिले से होकर गुजरेगा ?

(A) हिसार

(B) सिरसा

(C) कैथल

(D) सोनीपत

 

Answer : सिरसा


Q. 56) हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य करने वाली कितनी महिलाओं को 12 जुलाई 2018 को सम्मानित किया ?

(A) 4

(B) 7

(C) 15

(D) 22

 

Answer : 4


Q. 57) हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी ने 90.4 सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू किया है ?

(A) कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी

(B) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी

(C) चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी

(D) गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी

 

Answer : चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी


Q. 58) हरियाणा के कौन से वरिष्ठ नेता उड़ीसा के राज्यपाल नियुक्त किये गये है ?

(A) आचार्य देववर्त

(B) प्रो. गणेशी लाल

(C) कुलदीप शर्मा

(D) प्रदीप मलिक

 

Answer : प्रो. गणेशी लाल


Q. 59) हाल ही में मशहूर बांसुरी वादक बाबा काशी नाथ का निधन हो गया है, वे हरियाणा के किस जिले से सम्बंधित है ?

(A) फतेहाबाद

(B) हिसार

(C) सिरसा

(D) जींद

 

Answer : सिरसा


Q. 60) प्रदेश के किस जिले के गुरूद्वारे में साढ़े तीन लाख रुपये का पंखा लगाया गया है ?

(A) कैथल

(B) पानीपत

(C) सिरसा

(D) करनाल

 

Answer : सिरसा


First « Prev « (Page 6 of 8) » Next » Last