Q. 151) दीनबंधु छोटूराम विज्ञान और प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) अम्बाला
(C) गुरुग्राम
(D) सोनीपत
Answer : सोनीपत
Q. 152) मलेशिया में 21 से 26 जनवरी 2018 तक आयोजित मिसेज इंटरनेशनल ग्लोबल सुंदरी प्रतियोगिता में हरियाणा से किसने तीसरा स्थान हासिल किया है ?
(A) मानुषी छिल्लर
(B) अंकिता सरोहा
(C) रेखा रानी
(D) कीर्ति सेन
Answer : अंकिता सरोहा
Q. 153) डबल ट्रैप में नंबर 1 शूटर अंकुर मित्तल किस जिले के रहने वाले है ?
(A) करनाल
(B) फरीदाबाद
(C) सोनीपत
(D) भिवानी
Q. 154) भारत का पहला और एकमात्र डिजाइन विश्वविद्यालय 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाईन' हरियाणा में कहाँ पर खोला गया है ?
(B) पलवल
(D) गुरुग्राम
Q. 155) आल इंडिया पुलिस गेम का 66वा संस्करण कहाँ पर हुआ है ?
(A) पंचकुला
(B) करनाल
Q. 156) पंडित लख्मीचंद के नाम से कला एवं संस्कृति यूनिवर्सिटी कहाँ पर बनाई जा रही है ?
(B) सोनीपत
(C) चरखी दादरी
(D) हिसार
Q. 157) हरियाणा के सोनीपत जिले की औद्योगिक संपदा बारही में करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से कौन सा कारखाना लगाने की योजना है ?
(A) वॉल्वो बस फेक्टरी
(B) रेल कोच नवीकरण एवं पुनर्वास कारखाना
(C) कोयला कारखाना
(D) बजरी एवं सीमेंट कारखाना
Answer : रेल कोच नवीकरण एवं पुनर्वास कारखाना
Q. 158) राज्य के किस जिले में कचरा निस्तारण विद्युत उत्पादन संयत्र स्थापित किया गया ?
(A) कैथल
(C) पानीपत
(D) रेवाड़ी
First « Prev « (Page 16 of 16) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map