Q. 11) हरियाणा के राज्यपाल ने किसके द्वारा लिखित 'सरस्वती नदी और दी आर्यन्स' नामक पुस्तक का विमोचन किया ?
(A) विक्रम जागलान
(B) पी.लाल
(C) दीपेश मोहंती
(D) जे. पी. दलाल
Answer : पी.लाल
Q. 12) हरियाणा का पहला डाकघर निर्यात केन्द्र किस जिले में खोला गया ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) यमुनानगर
(D) जींद
Answer : यमुनानगर
Q. 13) हरियाणा का पहला वन शोध संस्थान किस जिले में स्थापित किया जाएगा ?
(A) जींद
(B) चरखी दादरी
(C) फरीदाबाद
(D) यमुनानगर
Q. 14) इंडिया स्टेट फारेस्ट 2021 की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में कितने वर्ग किलोमीटर वन है ?
(A) 1203.48 वर्ग
(B) 1303.48 वर्ग
(C) 1503.48 वर्ग
(D) 1603.48 वर्ग
Answer : 1603.48 वर्ग
Q. 15) ऑनलाइन ठगी की शिकायत करने के लिए अब कौन सा नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ?
(A) 112
(B) 1450
(C) 1930
(D) 1947
Answer : 1930
Q. 16) हरियाणा में ऋषिकुलम विद्यापीठ की स्थापना कहां की गई है ?
(A) पेहोवा
(B) आदिबद्री
(C) सफीदों
(D) सोहना
Answer : आदिबद्री
Q. 17) किस हरियाणवी को सामाजिक कार्य के लिए पद्मश्री अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ?
(A) ओमप्रकाश गांधी
(B) मोहित बक्शी
(C) रोहित सिंह
(D) अजय चौधरी
Answer : ओमप्रकाश गांधी
Q. 18) हरियाणा ने किस राज्य के साथ आदि बद्री डैम को लेकर एमओयू साइन किया है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तराखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer : हिमाचल प्रदेश
Q. 19) हरियाणा के किस जिले के टोपरा गांव में देश के सबसे ऊंचे अशोक चक्र पर छत्र स्थापित किया गया है ?
(A) सोनीपत
(B) गुरुग्राम
(D) रेवाड़ी
Q. 20) हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष कौन है ?
(A) निर्मल सिंह
(B) धुम्मन सिंह किरमच
(C) जग्ग्न्नाथ चौधरी
Answer : धुम्मन सिंह किरमच
First « Prev « (Page 2 of 10) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map