Q. 21) हरियाणा में बागवानी फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कौन सी योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है ?
(A) हरियाणा बाग बीमा योजना
(B) मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना
(C) हरियाणा फसल भरपाई बीमा योजना
(D) मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
Answer : मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
Q. 22) 72वें वन महोत्सव के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कौन सी एप लांच की ?
(A) पौधारोपण
(B) ई-हरियाली
(C) हरियाली
(D) ई-पौधशाला
Answer : ई-पौधशाला
Q. 23) हरियाणा प्रदेश का पहला एथेनॉल प्लांट किस जिले में बनाया गया है ?
(A) यमुनानगर
(B) हिसार
(C) सिरसा
(D) पलवल
Answer : यमुनानगर
Q. 24) हरियाणा में जुलाई 2021 को कौन सा राज्य स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया ?
(A) 62वां
(B) 68वां
(C) 72वां
(D) 82वां
Answer : 72वां
Q. 25) हरियाणा सरकार ने करनाल से कहाँ तक की नई रेल लाइन परियोजना को मंजूरी प्रदान की है ?
(A) अम्बाला
(B) पंचकुला
(C) यमुनानगर
(D) सोनीपत
Q. 26) हरियाणा में विवाह पंजीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस योजना की शुरूआत की गई है ?
(A) मैरिज ब्यूरो योजना
(B) शादी डॉट कॉम योजना
(C) विवाह पंजीकरण योजना
(D) विवाह अनिवार्य योजना
Answer : विवाह पंजीकरण योजना
Q. 27) हरियाणा सरकार ने कब तक टीबी रोग को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है ?
(A) 2022
(B) 2023
(C) 2024
(D) 2025
Answer : 2025
Q. 28) HSSC के नए चेयरमैन कौन बने है ?
(A) गोपाल सिंह
(B) विजय चौधरी
(C) सुमित मलिक
(D) भोपाल सिंह
Answer : भोपाल सिंह
Q. 29) किस नदी में अमोनिया नाइट्रोजन पर रोक लगाने के लिए एक संयुक्त अध्ययन समूह और निगरानी दल का गठन किया गया ?
(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) घग्गर नदी
(D) कृष्णा नदी
Answer : यमुना नदी
Q. 30) हरियाणा के प्रत्येक जिले में कम से कम कितने किलोमीटर की मॉडल सड़क बनाई जाएगी ?
(A) 5 किमी
(B) 10 किमी
(C) 15 किमी
(D) 20 किमी
Answer : 5 किमी
First « Prev « (Page 3 of 10) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary.in All Rights Reserved. Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us| Disclaimer| Site-Map