Haryana GK By 24x7 Digital Library

District Yamunanagar GK

Q. 81) हरियाणा सरस्वती हैरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड के डीपटी चेयरमैन कौन है ?

(A) प्रशांत भारद्वाज

(B) रामशरण गुप्त

(C) निखिल गजराज

(D) अशोक खेमका

 

Answer : प्रशांत भारद्वाज


Q. 82) हरियाणा के कितने जिलों में अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल 2018 को अंत्योदय भवनों का उदघाटन किया गया ?

(A) 5 जिलों

(B) 7 जिलों

(C) 11 जिलों

(D) 15 जिलों

 

Answer : 7 जिलों


Q. 83) यमुना नदी में बहने वाले प्रदूषित जल का समाधान खोजने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किस समिति का गठन किये जाने की घोषणा की ?

(A) बलवंत राय समिति

(B) ओम प्रकाश धनकर समिति

(C) राम मिश्र समिति

(D) विनीता कालके समिति

 

Answer : ओम प्रकाश धनकर समिति


Q. 84) हरियाणा में किस नदी पर अवैध खनन अपनी चरम सीमा पर हो रहा है ?

(A) मारकंडा नदी

(B) यमुना नदी

(C) साहेबी नदी

(D) घग्गर नदी

 

Answer : यमुना नदी


Q. 85) ऑल इंडिया लेबल पर आयोजित गेट की परीक्षा में प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीज इंजीनियरिंग विषय में किसने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है ?

(A) कविता दलाल

(B) अनु कुमारी

(C) दीप्ती अग्रवाल

(D) ओसीमा कांबोज

 

Answer : ओसीमा कांबोज


Q. 86) हरियाणा का वह पहला शहर जहाँ पर सीसीटीवी चालान सिस्टम लागु किया गया है ?

(A) हिसार

(B) अम्बाला

(C) रेवाड़ी

(D) यमुनानगर

 

Answer : यमुनानगर


Q. 87) प्रदेश के कितने जिलों में 17 फरवरी 2018 को अंत्योदय आहार योजना की कैंटीन शुरू हुई है ?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

 

Answer : 4


Q. 88) हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कौन है ?

(A) कुलदीप शर्मा

(B) अनिल विज

(C) रविकांत शर्मा

(D) कंवर पाल

 

Answer : कंवर पाल


Q. 89) हरियाणा सरकार ने गुरु गोविंद सिंह जी के कौनसे प्रकाश उत्सव के पटना साहिब समागम के लिए विशेष ट्रैन रवाना की ?

(A) 360वें

(B) 350वें

(C) 355वें

(D) 365वें

 

Answer : 350वें


Q. 90) हरियाणा सरकार ने कौन सी नहरी परियोजना को रद्द कर दिया है ?

(A) दादुपुर-नलवी नहर परियोजना

(B) भाखड़ा नहर परियोजना

(C) यमुना नहर परियोजना

(D) नुह नहर परियोजना

 

Answer : दादुपुर-नलवी नहर परियोजना


First « Prev « (Page 9 of 10) » Next » Last