Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

Haryana Police GK

Q. 1) किस पुलिस स्टेशन को हरियाणा में सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का ख़िताब दिया गया ?

(A) रानिया पुलिस स्टेशन

(B) महम पुलिस स्टेशन

(C) बड़ी पुलिस स्टेशन

(D) छोटी कातर पुलिस स्टेशन

 

Answer : बड़ी पुलिस स्टेशन


Q. 2) हरियाणा के किस मंडल पुलिस ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम (सीएमएस) एप को लांच किया है ?

(A) हिसार मंडल

(B) अम्बाला मंडल

(C) गुरुग्राम मंडल

(D) करनाल मंडल

 

Answer : हिसार मंडल


Q. 3) सीसीटीएनएस और आईसीजेएस में हरियाणा की पुलिस किस स्थान पर रही ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

 

Answer : प्रथम


Q. 4) हरियाणा में पुलिस शहीदी दिवस कब मनाया गया ?

(A) 1 अक्टूबर

(B) 11 अक्टूबर

(C) 21 अक्टूबर

(D) 31 अक्टूबर

 

Answer : 21 अक्टूबर


Q. 5) हरियाणा के नए डीजीपी कौन बने है ?

(A) शकील अहमद

(B) शत्रुजीत कपूर

(C) के एम पाटिल

(D) गुरु पंडित

 

Answer : शत्रुजीत कपूर


Q. 6) वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में हिसार की सोनू पूनिया ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : रजत पदक


Q. 7) सीसीटीएनएस में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो मई माह 2023 की मासिक रैंकिंग में कौन सा स्थान मिला है ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

 

Answer : प्रथम


Q. 8) नेशनल आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की मोहिनी ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) उपरोक्त सभी

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 9) हरियाणा का 25वां पुलिस जिला बनेगा ?

(A) उकलाना

(B) डबवाली

(C) डाबडा

(D) गन्नौर

 

Answer : डबवाली


Q. 10) हरियाणा पुलिस द्वारा अप्रैल महीने में कौन सा अभियान चलाया गया ?

(A) आपरेशन स्माईल

(B) आपरेशन तूफान

(C) आपरेशन शक्ति

(D) आपरेशन अहंकार

 

Answer : आपरेशन स्माईल


First « Prev « (Page 1 of 17) » Next » Last