Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 141) पासपोर्ट सत्यापन में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रदेश के कितने थानों को पुरस्कृत किया गया है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

 

Answer : 3


Q. 142) हरियाणा का वह पहला शहर जहाँ पर सीसीटीवी चालान सिस्टम लागु किया गया है ?

(A) हिसार

(B) अम्बाला

(C) रेवाड़ी

(D) यमुनानगर

 

Answer : यमुनानगर


Q. 143) मध्य प्रदेश के बाद अब किस प्रदेश में 12 साल तक की बच्ची से रेप के दोषी को कम से कम 14 साल की जेल या फांसी की सजा होगी ?

(A) केरल

(B) हरियाणा

(C) मणिपुर

(D) उड़ीसा

 

Answer : हरियाणा


Q. 144) हाईकोर्ट ने पंजाब और हरियाणा में अब FIR से किस कॉलम को हटाने को कहाँ है ?

(A) जाति का

(B) धर्मं का

(C) जाति और धर्म का कॉलम

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : जाति और धर्म का कॉलम


Q. 145) हरियाणा पुलिस का नाम प्रश्नोतरी स्पर्धा के लिए किस बुक में शामिल हुआ है ?

(A) लिम्का बुक

(B) गिनीज बुक

(C) वर्ल्ड बैंक बुक

(D) विश्व पुलिस बुक

 

Answer : लिम्का बुक


Q. 146) पॉन्डिचरी की राज्यपाल डॉ किरण बेदी ने कहाँ पर धुन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया ?

(A) सोहना

(B) कैथल

(C) करनाल

(D) सफीदों

 

Answer : सोहना


Q. 147) दूसरा राज्य स्तरीय महिला पुलिस दिवस कहाँ पर मनाया गया था ?

(A) भिवानी

(B) पलवल

(C) हिसार

(D) गुरुग्राम

 

Answer : हिसार


Q. 148) वर्तमान में हरियाण में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर कितनी जगह पर है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 7

 

Answer : 3


Q. 149) हरियाणा का पहला महिला पुलिस ट्रेनिंग सेंटर कहाँ पर बनाया जा रहा है ?

(A) पलवल

(B) गुरुग्राम

(C) करनाल

(D) हिसार

 

Answer : हिसार


Q. 150) हरियाणा का पहला महिला सब स्टेशन कहाँ पर शुरू हुआ है ?

(A) पानीपत

(B) जींद

(C) रोहतक

(D) कैथल

 

Answer : पानीपत


First « Prev « (Page 15 of 17) » Next » Last