Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 151) हरियाणा में हांसी के बाद किसे दूसरा नया पुलिस जिला घोषित किया है ?

(A) रतिया

(B) टोहाना

(C) पूंडरी

(D) मानेसर

 

Answer : मानेसर


Q. 152) राज्यपाल ने हरियाणा के कितने एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया ?

(A) 15

(B) 20

(C) 29

(D) 35

 

Answer : 29


Q. 153) हरियाणा के CM ने हर साल कितने सिपाहियों की भर्ती की योजना बनाई है ?

(A) 6 से 8 हजार सिपाही

(B) 1 से 2 हजार सिपाही

(C) 2 से 4 हजार सिपाही

(D) 4 से 6 हजार सिपाही

 

Answer : 6 से 8 हजार सिपाही


Q. 154) पुलिस विभाग ने 100 नंबर पुलिस कण्ट्रोल रूम में क्या परिवर्तन किया है ?

(A) 100 नंबर डायल करने पर 1 नंबर दबाना

(B) 100 नंबर डायल करने पर 5 नंबर दबाना

(C) 100 नंबर डायल करने पर 7 नंबर दबाना

(D) 100 नंबर डायल करने पर 0 नंबर दबाना

 

Answer : 100 नंबर डायल करने पर 1 नंबर दबाना


Q. 155) गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के कितने अधिकारियों को पुलिस पदक मिला है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 7

 

Answer : 2


Q. 156) हरियाणा पुलिस के महानिदेशक का क्या नाम है ?

(A) बी.एस. संधू

(B) डी.पी. वत्स

(C) अशोक आर्य

(D) प्रदीप सांगवान

 

Answer : बी.एस. संधू


Q. 157) अभी हाल ही में वीरता पुरस्कारों की राशि में कितनी बढ़ोतरी की गई ?

(A) दोगुनी

(B) तीनगुनी

(C) सात गुनी

(D) नौ गुनी

 

Answer : दोगुनी


Q. 158) हरियाणा में पहली बार अपराधो को रोकने के लिए STF (स्पेशल टास्क फ़ोर्स) का गठन किया गया है, इसका मुख्यालय कहाँ पर है ?

(A) फरीदाबाद

(B) गुरुग्राम

(C) पंचकुला

(D) यमुनानगर

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 159) हरियाणा में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कहा पर खोला गया है ?

(A) करनाल

(B) हिसार

(C) भिवानी

(D) पंचकूला

 

Answer : पंचकूला


Q. 160) हरियाणा के नए डीजीपी कौन नियुक्त किये गये है ?

(A) आईपीएस निकिल सिंह

(B) आईपीएस बी एस संधू

(C) आईपीएस चन्द्रशेखर

(D) आईपीएस रोनित खन्ना

 

Answer : आईपीएस बी एस संधू


First « Prev « (Page 16 of 17) » Next » Last