Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 11) इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला है ?

(A) 5वां

(B) 8वां

(C) 11वां

(D) 13वां

 

Answer : 13वां


Q. 12) सीसीटीएनएस प्रगति रैंकिंग में हरियाणा को देश में कौन सा स्थान मिला है ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

 

Answer : प्रथम


Q. 13) हरियाणा में प्रति लाख आबादी पर कितने पुलिसवाले है ?

(A) 123

(B) 157

(C) 199

(D) 225

 

Answer : 199


Q. 14) गणतंत्र दिवस 2023 पर हरियाणा पुलिस के कितने अधिकारियों को राष्ट्रपति और पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ?

(A) 5

(B) 10

(C) 14

(D) 18

 

Answer : 14


Q. 15) सोनीपत का पहला पुलिस कमिश्नर किसे बनाया गया है ?

(A) एक के मित्तल

(B) शमशेर कौसलिया

(C) विवान चौधरी

(D) बी सतीश बालन

 

Answer : बी सतीश बालन


Q. 16) हरियाणा के किस जिले में चौथी पुलिस कमिश्नरी स्थापित करने की घोषणा की गई है ?

(A) हिसार

(B) सोनीपत

(C) सिरसा

(D) करनाल

 

Answer : सोनीपत


Q. 17) हरियाणा पुलिस द्वारा प्रत्येक मास का कौन सा वार साइबर जागरूकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है ?

(A) पहला बुधवार

(B) दुसरा बुधवार

(C) तीसरा बुधवार

(D) चौथा बुधवार

 

Answer : पहला बुधवार


Q. 18) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जिले में पुलिस के 'स्मार्ट ई-बीट' सिस्टम का शुभारंभ किया ?

(A) फतेहाबाद

(B) गुरुग्राम

(C) जींद

(D) हिसार

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 19) हरियाणा के किन दो पुलिस अधिकारियों को एनसीआरबी की तरफ से सम्मानित किया गया ?

(A) रमेश कुमार और दिनेश राजपूत

(B) अनिल कुमार और अरशिंदर सिंह चावला

(C) दीपक भादु और संदीप गुप्ता

(D) सुंदर धायल और दीपेन्द्र गोयल

 

Answer : अनिल कुमार और अरशिंदर सिंह चावला


Q. 20) हरियाणा सरकार ने कितने राज्य पुलिस पुरस्कार देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है ?

(A) 1

(B) 3

(C) 5

(D) 7

 

Answer : 3


First « Prev « (Page 2 of 17) » Next » Last