Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Police GK

Q. 31) हरियाणा के पहले जेल रेडियो की शुरुआत किस जिले में की गई ?

(A) पानीपत

(B) अम्बाला

(C) फरीदाबाद

(D) हिसार

 

Answer : पानीपत


Q. 32) हरियाणा की किस पुलिस अकादमी को गैर राजपत्रित अधिकारियों को प्रशिक्षित करने में सर्वश्रेष्ठ अकादमी चुना गया है ?

(A) सिरसा अकादमी

(B) करनाल अकादमी

(C) भिवानी अकादमी

(D) मधुबन अकादमी

 

Answer : मधुबन अकादमी


Q. 33) जनवरी 2021 तक हरियाणा में कुल कितनी जेलें हैं ?

(A) 10

(B) 15

(C) 19

(D) 24

 

Answer : 19


Q. 34) अपराधियों में भय के लिए हर महीने हरियाणा में कौन सा दिवस मनाया जाएगा ?

(A) पुलिस चेकिंग दिवस

(B) पुलिस उपस्थिति दिवस

(C) पुलिस जागरूकता दिवस

(D) पुलिस उत्दिथान दिवस

 

Answer : पुलिस उपस्थिति दिवस


Q. 35) हरियाणा में किस गांव के क्षेत्र को पुलिस थाना रायपुररानी से पुलिस थाना नारायणगढ़ में स्थानांतरित किया गया है ?

(A) गांव हरिकोट

(B) गांव रतौर

(C) गांव बिन्जर

(D) गांव अली खरड

 

Answer : गांव रतौर


Q. 36) कौन हरियाणवी चंडीगढ़ के नए एसएसपी बने है ?

(A) रविन्द्र सिंह

(B) विकास कुमार यादव

(C) कुलदीप सिंह चहल

(D) अर्पित अरोड़ा

 

Answer : कुलदीप सिंह चहल


Q. 37) पंचकूला में आधुनिक ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किसने किया ?

(A) ब्रिजेन्द्र सिंह

(B) मनोहर लाल खट्टर

(C) कृष्ण पाल गुज्जर

(D) अनिल कुमार राव

 

Answer : अनिल कुमार राव


Q. 38) हरियाणा में जल्दी ही कितने नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोले जा रहे है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer : 6


Q. 39) हरियाणा में न्याय वितरण प्रणाली में अधिक तेजी लाने और पारदर्शी बनाने के लिए किस सिस्टम को लागू किया गया है ?

(A) फास्ट जस्टिस सिस्टम

(B) इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम

(C) स्टेट जस्टिस फॉर पीपल सिस्टम

(D) हरियाणा न्याय सिस्टम

 

Answer : इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम


Q. 40) मार्च 2020 में हरियाणा के किस जिले में कम्युनिटी पुलिसिंग विंग की स्थापना की गई ?

(A) करनाल

(B) पलवल

(C) पंचकूला

(D) सिरसा

 

Answer : पंचकूला


First « Prev « (Page 4 of 17) » Next » Last