Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Political GK

Q. 11) किस हरियाणवी नेता को 'यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर 2019' से सम्मानित किया गया है ?

(A) देवेंद्र बबली

(B) कुलदीप बिश्नोई

(C) दीपेंद्र हुड्डा

(D) दुष्यंत चौटाला

 

Answer : दुष्यंत चौटाला


Q. 12) हरियाणा में किस नई पार्टी को इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने स्टेट पार्टी का दर्जा दिया है ?

(A) जनता जनार्दन पार्टी

(B) हरियाणा शक्ति पार्टी

(C) जननायक जनता पार्टी

(D) आपकी जनता पार्टी

 

Answer : जननायक जनता पार्टी


Q. 13) हरियाणा विधानसभा 2019 में सबसे युवा विधायक कौन है ?

(A) देवेन्द्र बबली

(B) दुष्यंत चौटाला

(C) कुलदीप बिश्नोई

(D) दीपेन्द्र हुड्डा

 

Answer : दुष्यंत चौटाला


Q. 14) हरियाणा विधानसभा 2019 में सबसे बुजुर्ग विधायक कौन है ?

(A) अनिल विज

(B) रघुबीर सिंह कादियान

(C) भूपेन्द्र हुड्डा

(D) मनोहर लाल

 

Answer : रघुबीर सिंह कादियान


Q. 15) हरियाणा का पहला उप मुख्यमंत्री कौन था ?

(A) चांदराम

(B) डॉ मंगल सेन

(C) बनारसीदास गुप्ता

(D) चंद्रमोहन बिश्नोई

 

Answer : चांदराम


Q. 16) दुष्यंत चौटाला हरियाणा के कौन से नंबर के डिप्टी सीएम बन ?

(A) तीसरे

(B) चौथे

(C) छठे

(D) सातवें

 

Answer : छठे


Q. 17) लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले हरियाणा के तीसरे नेता कौन बने है ?

(A) बंसीलाल

(B) भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

(C) मनोहर लाल

(D) दुष्यंत चौटाला

 

Answer : मनोहर लाल


Q. 18) लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले हरियाणा के पहले गैर कांग्रेसी नेता कौन बने है ?

(A) अनिल विज

(B) दुष्यंत चौटाला

(C) मनोहर लाल

(D) भूपेंदर हुडा

 

Answer : मनोहर लाल


Q. 19) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में जेजेपी ने कितनी सीटें जीती ?

(A) 1

(B) 6

(C) 10

(D) 14

 

Answer : 10


Q. 20) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीती ?

(A) 28

(B) 31

(C) 34

(D) 40

 

Answer : 31


First « Prev « (Page 2 of 9) » Next » Last