Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Political GK

Q. 21) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने कितनी सीटें जीती ?

(A) 34

(B) 40

(C) 44

(D) 47

 

Answer : 40


Q. 22) रेसलर योगेश्वर दत्त और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने किस पार्टी को ज्वाइन किया ?

(A) जेजेपी

(B) भाजपा

(C) कांग्रेस

(D) इनेलो

 

Answer : भाजपा


Q. 23) इंडोनेशिया की बाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए डॉ सोमबीर मूल रूप से हरियाणा के किस जिले से संबंध रखते हैं ?

(A) करनाल

(B) रेवाड़ी

(C) पंचकुला

(D) यमुनानगर

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 24) हरियाणा के किस जिले से सम्बन्ध रखने वाली सुषमा स्वराज का निधन हो गया ?

(A) पंचकुला

(B) हिसार

(C) अम्बाला

(D) गुरुग्राम

 

Answer : अम्बाला


Q. 25) हरियाणा सरकार ने नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पदों का सीधा चुनाव करवाने का फैसला किया है, पहले यह प्रयोग किन चुनावों पर लागू किया गया था ?

(A) मेयर

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्यमंत्री

 

Answer : मेयर


Q. 26) हरियाणा सरकार ने पंचायत समितियों के पूर्व उपाध्यक्षों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है ?

(A) 500 रुपये

(B) 750 रुपये

(C) 950 रुपये

(D) 1350 रुपये

 

Answer : 750 रुपये


Q. 27) हरियाणा सरकार ने पंचायत समितियों के पूर्व अध्यक्षों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है ?

(A) 500 रुपये

(B) 1000 रुपये

(C) 1500 रुपये

(D) 2000 रुपये

 

Answer : 1500 रुपये


Q. 28) हरियाणा सरकार ने जिला परिषदों के पूर्व उपाध्यक्षों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है ?

(A) 500 रुपये

(B) 1000 रुपये

(C) 1500 रुपये

(D) 2000 रुपये

 

Answer : 1000 रुपये


Q. 29) हरियाणा सरकार ने जिला परिषदों के पूर्व अध्यक्षों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है ?

(A) 500 रुपये

(B) 1000 रुपये

(C) 1500 रुपये

(D) 2000 रुपये

 

Answer : 2000 रुपये


Q. 30) हरियाणा सरकार ने पूर्व सरपंचों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है ?

(A) 500 रुपये

(B) 1000 रुपये

(C) 1500 रुपये

(D) 2000 रुपये

 

Answer : 1000 रुपये


First « Prev « (Page 3 of 9) » Next » Last