Haryana GK By 24x7 Digital Library

Haryana Political GK

Q. 31) मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किस राजनितिक पार्टी में शामिल हुई है ?

(A) कांग्रेस

(B) भाजपा

(C) इनेलो

(D) बसपा

 

Answer : भाजपा


Q. 32) हरियाणा की नई मुख्य सचिव कौन बनी है ?

(A) कल्पिता चौधरी

(B) प्रेमलता रानी

(C) केशनी आनंद अरोड़ा

(D) अनुराधाआहूजा

 

Answer : केशनी आनंद अरोड़ा


Q. 33) हरियाणा के सांसद रतन लाल कटारिया को मोदी सरकार में कौन सा मंत्रालय मिला है ?

(A) स्वास्थ्य मंत्रालय

(B) पिछड़ा आयोग

(C) केन्द्रीय ग्रामीण विभाग

(D) जल शक्ति

 

Answer : जल शक्ति


Q. 34) हरियाणा के सांसद राव इंद्रजीत सिंह को मोदी सरकार में कौन सा मंत्रालय मिला है ?

(A) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

(B) पेयजल मंत्रालय

(C) ओबीसी कल्याण मंत्री

(D) राष्टीय किसान आयोग

 

Answer : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय


Q. 35) हरियाणा के सांसद कृष्णपाल गुर्जर को मोदी सरकार में कौन सा मंत्रालय मिला है ?

(A) राज्य गृह मंत्री

(B) केंद्रीय इस्पात मंत्रालय

(C) सामाजिक न्याय और अधिकारिता

(D) अल्पसंख्यक मामले विभाग

 

Answer : सामाजिक न्याय और अधिकारिता


Q. 36) मोदी मंत्रिमंडल में हरियाणा के कितने सांसदों को शामिल किया गया है ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 5

 

Answer : 3


Q. 37) लोकसभा 2019 में हरियाणा की सभी सीटें किस पार्टी ने जीती है ?

(A) भाजपा

(B) कांग्रेस

(C) बसपा

(D) इनेलो

 

Answer : भाजपा


Q. 38) हरियाणा की पहली महिला सांसद कौन बनी थी ?

(A) कैलाशो देवी

(B) चंद्रावती

(C) सुधा यादव

(D) कुमारी शैलजा

 

Answer : चंद्रावती


Q. 39) हरियाणा प्रदेश की पहली महिला विधायक कौन बनी थी ?

(A) किरण चौधरी

(B) स्नेहलता

(C) रेणुका बिश्नोई

(D) कुमारी शैलजा

 

Answer : स्नेहलता


Q. 40) हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसे विधानसभा में संख्याबल कम होने के कारण प्रतिपक्ष नेता का पद छोड़ना पड़ा ?

(A) दुष्यंत चौटाला

(B) करण दलाल

(C) अभय चौटाला

(D) कुलबीर नैन

 

Answer : अभय चौटाला


First « Prev « (Page 4 of 9) » Next » Last