चैक का अपमान (Dishonoured Of Cheque) क्या है ? - 24x7DigitalLibrary

किसी कारण वस बैंक के द्वारा चैक का भुगतान नहीं किया जाय तो उसे चैक का अपमान (Dishonoured Of Cheque) कहा जाता है।

इसे हम ऐसे भी कह सकते हैं कि किसी को चैक काटकर दिया जाए और उस व्यक्ति के द्वारा बैंक के पास चैक जमा करने पर बैंक के द्वारा इनकार कर दिया जाता है तो उसे चैक का अपमान कहा जाता है।

निम्नलिखित कारणों से चैक अपमानित होती है :

  • खाता संख्या गलत रहने पर
  • खाता में पर्याप्त राशि नहीं रहने पर
  • चैक नम्बर गलत रहने पर
  • हस्ताक्षर गलत रहने पर
  • 6 माह के बाद चैक को पेश किये जाने पर
  • Account Holder के द्वारा मना करने पर
  • चैक पर अस्पष्ट लिखावट रहने पर
  • चैक पर Over Writing हो जाने पर

उपरोक्त में से कोई भी कारण उपस्थित रहने पर बैंक चैक का भुगतान करने से इनकार कर देता है और

इसे ही चैक का अपमान (Dishonoured Of Cheque) कहा जाता है। ।