उद्यमी (Entrepreneur) कितने तरह के होते हैं ? - 24x7DigitalLibrary

उद्यमी के निम्नलिखित कुछ प्रकार है :

  1. नव-प्रवर्तक उद्यमी : यह वह उद्यमी होते हैं जो अपने व्यवसाय में निरंतर खोज एवं अनुसन्धान करते रहते हैं और इन अनुसंधानों व प्रयोगों के परिणामस्वरूप व्यवसाय में परिवर्तन करके लाभ अर्जित करते हैं।

  2. जागरूक उद्यमी : यह वह उद्यमी होता है जो अनुसंधान व खोज पर कोई धन खर्च नहीं करते हैं। यह सफल उद्यमियों द्वारा किये गए सफल परिवर्तनों को अपनाते हैं।

  3. पूंजी संचय करने वाले उद्यमी : ये उद्यमी पूंजी संचय करने वाले कार्य जैसे कि बैंकिंग व्यवसाय, बीमा कम्पनी आदि में संलग्न होते है।

  4. आदर्श उद्यमी : इस प्रकार के उद्यमी स्वयं के हित के साथ-साथ सामाजिक हित पर भी ध्यान देते हैं। इनका उद्देश्य केवल अधिकतम लाभ कमाना ही नहीं बल्कि सामाजिक दायित्व को पूरा करना भी है।