उद्यमी व्यक्ति का क्या महत्व रहता है ? - 24x7DigitalLibrary

जोखिम तथा अनिश्चितता वहां करने के लिए एक साहसी तथा दूरदर्शी व्यक्ति की आवश्यकता पड़ती है जो भूस्वामियों से भूमि और पूंजीपतियों से पूंजी प्राप्त करके श्रमिकों तथा संगठनकर्त्ताओं की सहायता से उत्पादन आरम्भ कर सके। आजकल यह कार्य उद्यमी द्वारा किया जाता है।


वस्तुओं का बड़े पैमाने पर उत्पादन उद्यमियों के बिना हो ही नहीं सकता। इसलिए विशाल औद्योगिक इकाइयों की स्थापना तथा संचालन की दृष्टि से उद्यम उत्पादन का अनिवार्य साधन है।


आजकल लोगों की रुचियों और फैशन में निरंतर परिवर्तन होते रहते हैं।
इससे व्यावसायिक क्रियाओं में अनिश्चितता अत्यधिक बढ़ गयी है। उद्यमियों के योग्य तथा जागरूक होने पर ही आधुनिक उपभोक्ताओं की रुचियों के अनुसार वस्तुओं का उत्पादन किया जा सकता है।


किसी भी देश की तीव्र आर्थिक विकास के लिए योग और कुशल उद्यमी का होना आवश्यक होता है।


देश में रोजगार-अवसरों में वृद्धि में भी उद्यमी का होना जरूरी है।