Women Entrepreneurs (महिला उद्यमी) के लक्षण क्या होती है ? - 24x7DigitalLibrary

महिला उद्यमी में जोखिम को वहन करने की दृढ इच्छा शक्ति होती है तथा अपनी योग्यता के द्वारा वह बेहतर पूर्वानुमान, निर्णयन, नियोजन तथा गणना का कार्य कर सकती है।

महिला उद्यमी में मौलिक कल्पना शक्ति होती है। बेहतर कल्पना शक्ति के कारण वह प्रतिस्पर्धी बाजार में नये विचारों तथा अवसरों की बेहतर तलाश कर सकती है तथा सही संगठन के चयन एवं निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकती है।

महिला उद्यमी में अपने स्वप्नों को पूरा करने या क्रियान्वित करने की दृढ इच्छा शक्ति होती है।

महिला उद्यमी में कठोर परिश्रम की प्रवृत्ति पायी जाती है। कल्पनाशील विचारों के कारण वह उचित खेल खेल सकती है तथा कठोर परिश्रम की प्रवृत्ति के कारण उद्यम को सफल बना सकती है।