भारत में उद्यमिता विकास कार्यक्रमों के सुधार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव क्या है ? - 24x7DigitalLibrary

भारत में उद्यमिता विकास कार्यक्रमों की कमियों को दूर करने के कई विकल्प हो सकते हैं जिनमे उद्यमिता विकास कार्यक्रमों को सुचार रूप से चलाना भी है ताकि नये उद्यम पनप सकें, स्वरोजगार की भावना जागृत हो और जिसके फलस्वरूप दूसरों को भी रोजगार मिल सकें।

भारत में उद्यमिता कार्यक्रमों को सुधारने व अधिक प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव निम्नलिखित हैं :


  • उद्यमिता विकास कार्यक्रमों को चलाने वाली संस्थाओं की समय-समय पर जाँच-पड़ताल होनी चाहिए।

  • सरकार को बड़े नियम बनाकर उन संस्थाओं पर रोक लगानी चाहिए जो मात्र धन कमाने हेतु कागजों पर ही सीमित हैं।

  • शिक्षा पद्धति में बदलाव करते हुए उसे उद्यमिता अधिमुखी बनाया जाना चाहिए। इसके लिए तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं की सख्या बढ़ाने पर बल दिया जाना चाहिए।

  • कर ढांचे को उद्यमियों के अनुकूल बनाया जाना चाहिए।

  • उद्यमिता विकास कार्यक्रम संचालित करने वाली संस्थाओं को सार्थक परियोजनाएं बनाने पर बल देना चाहिए।

  • पिछड़े व ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक बस्तियों का निर्माण करके आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जाना चाहिए।