समायोजन (Adjustment) की आवश्यकता एवं उदेश्य क्या है ? - 24x7DigitalLibrary

समायोजन प्रविष्टियों की निम्नलिखित आवश्यकता एवं उद्देश्य है :

  • सही लाभ-हानि का पता लगाना।
  • व्यवसाय की सही आर्थिक स्थिति का पता लगाना।
  • बहियों में लेखा नहीं किया गया हो तो उसे करना।
  • पुस्तकों में मिली अशुद्धियों को दूर करना।
  • अपूर्ण लेन-देनों को पूर्ण करना।
  • समस्त आयों, चाहे प्राप्त हुई हो अथवा होनी हों, को शामिल करना।
  • समस्त व्ययों, चाहे उनका भुगतान हुआ हो अथवा करने हों, को शामिल करना।