संचालन मंडल (Board Of Directors)किसे कहते है ? - 24x7DigitalLibrary

संचालन मंडल (Board Of Directors) उच्च प्रबंध का एक महत्पूर्ण अंग है। इसी के द्वारा कम्पनी के उद्देश्यों एवं दीर्घकालीन नीतियों का निर्धारण किया जाता है साथ ही संगठन पर नियंत्रण भी रखा जाता है।

यह वास्तव में एक नीति निर्धारक एवं नियंत्रक सत्ता है। संचालक मण्डल में कुछ विशिष्ट योग्यताएँ होना आवश्यक है ताकि संस्था का सफलतापूर्वक संचालन व विकास हो सके।

संचालन मंडल के मुख्य कार्य निम्नलिखित है :-

  • निक्षेपी का कार्य (Trusteeship)

  • उपक्रम के उद्देश्यों का निर्धारण करना (Determination Of Enterprise Objectives)

  • मुख्य अधिशासी का चयन करना (Selection Of Key Executives)

  • योजनाओं एवं परिणामों की जाँच करना (Checking Of Plans And Results)

  • बजटों का अनुमोदन करना (Approval Of Budgets)

  • व्यवसाय में दीर्घकालीन स्थायित्व प्राप्त करना

  • आय का वितरण करना (Distribution Of Corporate Earning)

  • महत्वपूर्ण मामलों पर विचार-विमर्श करना (Asking Discerning Questions)