वैज्ञानिक प्रबंध (Scientific Management) क्या है ? 24x7DigitalLibrary

वैज्ञानिक प्रबंध से आशय किसी कार्य को विशिष्ट ज्ञान सामग्री के आधार पर विभिन्न मानवीय प्रयासों द्वारा पूरा करना है। वैज्ञानिक प्रबंध के जन्मदाता श्री फ्रेडरिक विनस्लो टेलर है।

कुछ प्रमुख विद्वानों द्वारा वैज्ञानिक प्रबंध की दी गयी परिभाषाएँ :-

  • एफ. डब्ल्यू टेलर के अनुसार, वैज्ञानिक प्रबंध यह जानने की कला है कि आप लोगों से यथार्थ में क्या कराना चाहते हैं तथा यह देखने चाहते हैं कि वे उसको सुंदर तथा सस्ते ढंग से करें।

  • पीटर एफ. ड्रकर के अनुसार, वैज्ञानिक प्रबंध कार्य का संगठित अध्ययन है, कार्यों के सरलतम भागों का विश्लेषण है तथा कार्य के प्रत्येक भाग में कर्मचारी के कार्य निष्पादन का विधिवत् सुधार है।

  • लारेंस ए. एप्पले के अनुसार, वैज्ञानिक प्रबंध अथवा नियोजित प्रबंध प्रतिदिन के अंगूठे के नियम एवं तीर नहीं तो तुक्का ही सही के विपरीत प्रबंध के उत्तरदायित्वों के निष्पादन का चेतनापूर्ण एवं मानवीय दृष्टिकोण है।

  • इस तरह हम कह सकते है कि वैज्ञानिक प्रबंध सामूहिक प्रयासों की पद्धति एवं संगठित प्रणाली है जो वैज्ञानिक अन्वेषण, विश्लेषण एवं प्रयोगों पर आधारित तथा जिससे सभी पक्षकारों को लाभ होता है।