संयुक्त या मिश्रित प्रविष्टियाँ (Compound Entries)क्या है ? - 24x7DigitalLibrary
जब दो या दो अधिक लेन-देन एक ही प्रकृति के होते हैं तथा एक ही तिथि पर होते हैं तो उन्हें अलग-अलग लिखने के स्थान पर एक ही प्रविष्टि में लिखा जा सकता है इस प्रकार के लेखे को संयुक्त या मिश्रित (Compound Entries)लेखा कहा जाता है।