पैड अप कैपिटल क्या है ? - 24x7DigitalLibrary

किसी कंपनी की कुल पूँजी (टोटल कैपिटल) कई चीजों से मिलकर बनती है, जैसे कि प्रमोटरों द्वारा निवेश की गई पूँजी, लोन के द्वारा अर्जित की गई पूँजी तथा शेयर जारी करके अर्जित की गई पूँजी इत्यादि । इसमें कंपनी द्वारा शेयर जारी करके अर्जित की गई पूँजी को 'पैडअप कैपिटल ' कहा जाता है।

पेड-अप कैपिटल तब बनाया जाता है जब कोई कंपनी अपने शेयर सीधे प्राइमरी मार्केट में निवेशकों को बेचती है, आमतौर पर शुरुआती पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के जरिए।

इस सरल शब्दों में हम ऐसे भी कह सकते है कि पेड-अप कैपिटल (Paid-Up Capital) वह पैसा है जो एक कंपनी को निवेशकों को सीधे स्टॉक बेचने से प्राप्त होता है।

पेड-अप कैपिटल उस पैसे का प्रतिनिधित्व करता है जो उधार नहीं है।