प्रीमियम इश्यू (Premium Issue ) क्‍या है ? - 24x7DigitalLibrary

जब कंपनी नए शेयरों की कीमत फेस वैल्यू से ऊपर रखकर जारी करती है तो ऐसे इश्यू को “प्रीमियम इश्यू' कहते हैं । शेयर की फेस वैल्यू से ऊपर रखी गई कीमत उस शेयर पर प्रीमियम कहलाती है।

जैसे यदि कोई कंपनी प्राथमिक बाजार में नया पब्लिक इश्यू लाती है तथा उसका प्राइस बैंड 75 से 85 रुपए रखती है, जबकि प्रति शेयर फेस वैल्यू 10 रुपए है। इस प्रकार, इस इश्यू में प्रति शेयर प्रीमियम 65 से 75 रुपए है।

इस इश्यू में प्रति शेयर प्रीमियम का निर्धारण कई कारकों से किया जाता है, जैसे कि तत्कालीन शेयरों की बुक वैल्यू क्‍या है, प्रति शेयर लाभ कितना है, (ई.पी.एस.---' अर्निंग पर शेयर”) तथा गत तीन वर्षों में शेयर की औसत बाजार कीमत कितनी है इत्यादि।