ऐट पार व अबोव पार क्‍या है ? - 24x7DigitalLibrary

जब किसी शेयर की कीमत उसकी फेस वैल्यू के बराबर हो, तब यह शेयर 'ऐट पार' (At Par) कहलाता है। ऐसी अवस्था में शेयर पर प्रीमियम शून्य होता है तथा शेयर की पार वैल्यू ही शेयर की फेस वैल्यू होती है। उदाहरण के लिए यदि शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए या 100 रुपए है तो यह इनकी बिक्री की 10 रुपए या 100 रुपए पर की जाएगी।

जब शेयर की कीमत उसकी फेस वैल्यू से ज्यादा होती है, अर्थात्‌ उस शेयर पर प्रीमियम होता है, ऐसी अवस्था को ' अबोव पार' (Above Par) कहते हैं।