शेयर होल्डर की इक्विटी क्या है? - 24x7DigitalLibrary
कंपनी में किसी भी समय उसकी कुल पाँजी में से कंपनी की सारी देनदारियाँ
निकालने के पश्चात् बचा हुआ भाग ' शेयर होल्डर्स की इक्विटी ' कहलाता है। यह भाग
उस कंपनी का 'नेट वर्थ' होता है। इस नेट वर्थ में कंपनी द्वारा जारी किए गए कुल शेयरों
की फेस वैल्यू, अतिरिक्त धन, कैपिटल सरप्लस तथा अवितरित डिविडेंड शामिल होते हैं ।