कंपनियाँ द्वारा पब्लिक के लिए शेयर जारी (इश्यू) करने का क्या कारण है ? - 24x7DigitalLibrary
अधिकतर कंपनियाँ निजी व्यवयाय के तौर पर प्रमोटर्स द्वारा स्थापित की जाती
हैं। व्यवसाय के दौरान कंपनी अपने विस्तार के लिए बैंक तथा दूसरे वित्तीय संस्थानों से
ऋण लेती है परंतु लंबे व्यवसाय के लिए तथा एक निश्चित आर्थिक आकार के पश्चात्
के इन कंपनियों को आगे के विकास के लिए अधिक धन की जरूरत पड़ती है और सरकारी
नियमों के तहत इसमें आम जनता की भागीदारी की जरूरत होती है। इस अवस्था में ये
कंपनियाँ अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए तथा उसमें आम जनता की भागीदारी के
लिए प्राथमिक बाजार में सेबी के नियमों के तहत पब्लिक इश्यू लाती हैं। पब्लिक इश्यू
के तहत निवेशकों को शेयर आवंटित होने के पश्चात् ये कंपनियाँ शेयर बाजार में ट्रेडिंग
के लिए सूचीबद्ध (लिस्टेड) हो जाती हैं।