Trial Balance की विशेषताएँ क्या है ? - 24x7DigitalLibrary
तलपट (Trial Balance) की मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित है :
- इसमें खाता-बही के खातों के डेबिट और क्रेडिट योगों के शेषों को दिखाया जाता है।
- यह किसी निश्चित तिथि को तैयार किया जाता है ।
- इसका उद्देश्य खातों के शेषों की अंकगणितीय शुद्धता ज्ञात करना है ।
- यह सामन्यतया वर्ष के अंत में बनाया जाता है।
- यह एक विशेष प्रकार की सूची होती है।
- तलपट से अंतिम खाते तैयार किये जाते हैं।