Trial Balance कैसे बनाया जाता है ? 24x7DigitalLibrary

Trial Balance के दो पक्ष होते हैं क्रेडिट पक्ष और डेबिट पक्ष।

Trial Balance के Debit Side में निम्नलिखित मदों को लिखा जाता है :

  1. Assets (सम्पत्तियाँ )
  2. Assets में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है :

    • Cash Balance (रोकड़ शेष )
    • Bank Balance (बैंक शेष )
    • Debtors (ऋणी)
    • Bills Receivable (प्राप्य विपत्र )
    • Investment (विनियोग )
    • Stock (शेष माल )
    • Building (भवन )
    • Land (भूमि)
    • Machine (यंत्र)
    • Furniture (उपस्कर )
  3. coming Goods (आनेवाली वस्तुएँ)
  4. Coming Goods में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है :

    • Purchase (क्रय)
    • Return In Ward (अन्दर वापसी )
  5. Expenses And Losses (खर्च एवं हानियाँ)
  6. Expenses And Losses में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है :

    • Salary (वेतन)
    • Wages (मजदूरी)
    • Rent (किराया)
    • Commission (कमीशन )
    • Interest (ब्याज)
    • Discount Allowed (दिया गया छुट)
    • Carriage In Ward (अन्दर भारा)
    • Carriage Out Ward (बाहरी भारा)

********************************************************************************

Trial Balance के Credit Side में निम्नलिखित मदों को लिखा जाता है :

  1. Liabilities (दायित्व)
  2. Liabilities में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है :

    • Capital (पूँजी)
    • Creditors (महाजन)
    • Bills Payable (देय विपत्र)
    • Loan (कर्ज)
    • Bank Overdraft (बैंक अधिविकर्ष)
  3. Going Goods (जानेवाली वस्तुएँ)
  4. Going Goods में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है :

    • Sales (विक्रय)
    • Return Out Ward (बाहरी वापसी)
  5. Incomes And Gains (आमदनी और लाभ)
  6. Incomes And Gains में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है :

    • Rent Received (प्राप्त किराया)
    • Commission Received (प्राप्त कमीशन)
    • Interest Received (प्राप्त ब्याज)
    • Interest On Bank Deposited (बैंक जमा पर ब्याज )
    • Interest On Investment (विनियोग पर ब्याज)

Note :

Opening Stock (प्रांरम्भिक माल) को Trial Balance में लिखा जाता है परन्तु Closing Stock (अन्तिम माल) को Trial Balance में नहीं लिखा जाता है ।

Trial Balance में जो अन्तर आता है उसे भूलचूक खाता (Suspense Account) में डाल दिया जाता है ।